सेहत व वेटलॉस में बेहद फायदेमंद है वीगन टी, आज जान लीजिये बनाने की विधि

वीगन टी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। लोगों को वजन घटाना हो या बॉडी डिटॉक्स करनी हो सबके लिए ग्रीन टी एक बेहतर विकल्प लगने लगी है, हालांकि कुछ लोग अब भी ग्रीन टी को अपनी आदत में शुमार नहीं कर सके हैं, ऐसे लोगों के लिए वीगन टी चाय का बेहतर विकल्प हो सकती है, जो वेटलॉस में भी फायदेमंद है। वीगन के इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं। खास बात ये है कि बिना किसी एनिमल प्रॉडक्ट के ये चाय दूध से बनती है।

दरअसल वीगन डाइट यानि कि ऐसी डाइट, जिसमें किसी एनिमल प्रॉडक्ट का उपयोग न किया गया हो। ऐसे में जो दूध होता है वो भी एनिमल प्रॉडक्ट नहीं होता। गाय या भेंस के दूध की जगह काजू, बादाम या सोयाबीन का दूध इस्तेमाल में लिया जाता है।

वीगन चाय के फायदे

वीगन चाय अमूमन प्लांट बेस्ड मिल्क से बनती है, यही वजह है कि इसके दूध में फैट कम रहता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी ज्यादा होती है,जो इम्यूनिटी बढ़ाती है। फैट कम होने की वजह से ये चाय कोलेस्ट्रॉल पर भी काबू रखती है। इसका फायद दिल की सेहत पर भी पड़ता ही है। हाई ब्लड प्रेशर या फिर डायबिटीज के मरीजों के लिए भी ये चाय दूध वाली चाय से बेहतर हो सकती है।

इसको बनाने के लिए इन समग्री की पड़ती है जरूरत-

बादाम या सोया का दूध

पानी

ब्राउन शुगर या गुड़

चायपत्ती

अदरक

पुदीना

यह भी पढ़ें- गजब! एटीएम में घुसे चूहों ने कुतर डाले SBI के 12 लाख रुपए
वीगन चाय बनाने की विधि

वीगन चाय बनाने के लिए सबसे पहले पानी उबलने रखें, इसमें चायपत्ती डालें, अदरक डालें, इसे कुछ मिनट उबलने दें। अगर फीकी चाय रखनी है तो ठीक है नहीं तो ब्राउन शुगर या गुड़ का उपयोग कर सकते हैं। चाय कुछ मिनट और उबले फिर उसमें पुदीने की पत्ती हाथ से मसलकर डाल दें। चाय में पुदीना डालने के बाद ज्यादा देर न उबालें उसका फ्लेवर कम हो सकता है। पुदीना उबल जाए तब उसमें वीगन मिल्क डाल दें। एक उबाल आने के बाद चाय तैयार है, आप उसे पी सकते हैं।

वीगन चाय के फायदे

वीगन चाय अमूमन प्लांट बेस्ड मिल्क से बनती है, यही वजह है कि इसके दूध में फैट कम रहता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी ज्यादा होती है,जो इम्यूनिटी बढ़ाती है। फैट कम होने की वजह से ये चाय कोलेस्ट्रॉल पर भी काबू रखती है। इसका फायद दिल की सेहत पर भी पड़ता ही है। हाई ब्लड प्रेशर या फिर डायबिटीज के मरीजों के लिए भी ये चाय दूध वाली चाय से बेहतर हो सकती है।