आज संघ की वजह से देश को तोड़ना संभव नहीं: RSS

रमेश कुमार पप्पा
स्वंयसेवकों को संबोधित करते रमेश कुमार पप्पा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज समाज संगठित है, इसलिए देश की एकता-अखण्डता नेताओं पर निर्भर नहीं है। समाज में समरसता पैदा हो इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है। ये बातें सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रमेश कुमार पप्पा ने बटलर पैलेस स्थित क्लब सभागार में आरएसएस संवाद नगर द्वारा आयोजित मकर संक्रांति उत्सव में कही।

यह भी पढ़ें- पंकज सिंह का विरोधियों पर निशाना, भाजपा के विजय रथ को रोक नहीं पाएगा कोई गठबंधन

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि आरएसएस की 93 सालों की तपस्या के कारण आज देशभर में एकात्मता दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय विचार को लेकर संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। संघ के कारण देश तोड़ना आज संभव नहीं है।

रमेश कुमार पप्पा बोले कि अब स्वयंसेवक समाज में मिठास पैदा करें। संघ में तो समरसता आ गयी है, लेकिन अपने घरों में भी हमको समरसता लानी है। हमारे व्यवहार में परिवर्तन आना चाहिए। देश का मूल निवासी हिन्दू समाज आज बिखरा हुआ है। हिन्दू समाज संगठित होगा तभी देश संगठित होगा। देश की संस्कृति के प्रति स्वाभिमान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मोदी के ‘मन की बात’ सुनकर बोले योगी, इससे मिला युवाओं, किसानों और महिलाओं को नया रास्‍ता

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन ने कहा कि मकर संक्रान्ति सामाजिक समरसता का पर्व है। संघ इसी कार्य में लगा है। इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. अशोक बाजपेई, लखनऊ दक्षिण भाग के भाग संघ चालक सुभाष अग्रवाल, भाग कार्यवाह श्याम त्रिपाठी, संवाद नगर के नगर संघचालक राम औतार अग्रवाल, सेवा भारती के महानगर संयोजक रवींद्र सिंह गंगवार, भाग प्रचार प्रमुख ऋषि टण्डन, नगर प्रचार प्रमुख संदीप, हेमेंद्र सिंह तोमर, बृजनंदन व अमरेंद्र बाजपेई सहित अन्‍य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- RSS के स्‍थापना दिवस पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, सरकार कानून बनाकर कराएं राममंदिर निर्माण