AAP व JMM ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का किया ऐलान

मार्गरेट अल्वा

आरयू वेब टीम। उपराष्ट्रपति चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी दलों के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का साथ देगी। आप के सांसद संजय सिंह ने पार्टी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने आज बैठक बुलाई थी। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की।

आज हुई आप की इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी, दुर्गेश पाठक, इमरान हुसैन, संजय सिंह, राखी बिडलान और राघव चड्ढा मौजूद रहे।

वहीं झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भी मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की। साथ ही लेटर जारी कर अपने सांसदो को निर्देश करते हुए विपक्ष की मार्गरेट अल्‍वा उम्मीदवार को वोट करने के लिए कहा। इससे पहले जेएमएम ने राष्ट्रपति के चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का साथ दिया था।

गौरतलब है कि आज ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने राष्ट्रपति के चुनाव में भी एनडीए का साथ दिया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा होंगी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार, शरद पवार ने की घोषणा

उल्‍लेखनीय है कि मार्गरेट अल्वा ने पिछले दिनों सभी सांसदों को पत्र लिखकर कहा है कि निर्वाचित होने पर वह विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच सेतु बनाने, राष्ट्रीय मुद्दों पर आम सहमति बनाने और संसद के गौरव को बहाल करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्तन का समय है। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव पार्टी व्हिप के अधीन नहीं है और इसमें गुप्त मतदान होता है।”

मार्गरेट अल्वा ने कहा, ”इसका उद्देश्य सदस्यों को एक ऐसे उम्मीदवार के लिए बिना किसी भय के मतदान का अवसर देना जिनके बारे में उन्हें विश्वास है कि वह इस महत्वपूर्ण पद के साथ न्याय करेगा/करेगी। एक उम्मीदवार जो निष्पक्ष, निडर हो और संसद के उच्च सदन की कार्यवाही उसकी गरिमा के अनुरूप संचालित करे।

यह भी पढ़ें- शरद पवार व राहुल गांधी की मौजूदगी में मार्गरेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन