आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरी। आप की यूथ विंग की तरफ से आज दोपहर गोमती नगर पार्टी कार्यालय से हल्लाबोल की शुरूआत की गयी। प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसपर उनकी पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई हुई। इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां भांजी।
आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व में पत्रकारपुरम चौराहे से 1090 चौराहे तक हल्लाबोल का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसे लेकर पहले से पार्टी कार्यालय के बाहर और आस-पास पुलिस बल तैनात था। इसके बाद भी जब पार्टी कार्यकर्ता बाहर निकलने लगे तो पुलिस ने बैरिकेड कर उन्हें रोका।
आप कार्यालय के सामने ही कार्यकर्ताओं और पुलिस से तीखी झड़प, धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस ने लाठियां मारकर कार्यकर्ताओं को कार्यालय के अंदर किया। इसके बाद में पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन पहुंचाया।
महंगाई कम करने की जगह विपक्ष पर लाठीचार्ज करा रही सरकार
पुलिस की कार्रवाई से नाराज पंकज अवाना ने कहा कि योगी सरकार के इशारे पर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्त्ताओं पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज किया है जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। सरकार महंगाई कम करने की जगह विपक्ष पर लाठीचार्ज करवा रही।
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पंकज ने कहा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
यह भी पढ़ें- जलभराव वाले इलाकों में सभी स्कूल रहेंगे बंद, केजरीवाल ने की घोषणा
प्रदर्शन के दौरान यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, ललित वाल्मीकि, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अंकित चौधरी, प्रदीप कुमार यादव, आदित्य गुप्ता, चंदन सिंह, उदयराज सिंह, पवन अग्निहोत्री, अर्पित साहू, तरुण आर्य, विशाल सिंह यादव, नीरज मिश्रा व अविरल राजपूत समेत अन्य मौजूद रहें।