आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार द्वारा आज कक्षा एक से आठ तक के छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म और बैग खरीदने के लिए 1100 रुपये भेजेने के ऐलान को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। आप नेता संजय सिंह ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया गया है।
संजय ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि आप ने खुलासा किया था कि बच्चों के स्वेटर, स्कूल ड्रेस, बैग, जूता मोजा की खरीद में भ्रष्टाचार किया गया है। अब सरकार की विदाई के वक्त आदित्यनाथ जी को याद आया कि पैसा सीधे माता-पिता के खाते में भेजा जाए।
पिछले दिनों संजय सिंह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, “मंत्री सतीश द्विवेदी के विभाग का बड़ा कारनामा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चियों की उपस्थिति शून्य, लेकिन फिर भी 18 जिलों में भोजन और स्टेशनरी के नाम पर निकाल लिए गए नौ करोड़ रुपये। योगी जी मंत्री, अधिकारी जेल जाएंगे या सब ठंडे बस्ते में।”
यह भी पढ़ें- AAP सांसद का आरोप, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में योगी सरकार ने किया भ्रष्टाचार, 56 लाख में खरीदी चार लाख वाली मशीन
बता दें कि सीएम योगी ने आज शाम पांच बजे अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान 1.80 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने के लिए डीबीटी के माध्यम से पूरी धनराशि बालक-बालिकाओं के अभिभावक को भेजा गया।
साथ ही कहा कि भैया दूज के अवसर पर यूपी सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए यह सुविधा उनके जीवन में एक नया प्रकाश देने का अभियान है। प्रदेश सरकार इस बात को लेकर पहले दिन से ही प्रतिबद्ध रही है कि हम तकनीक का उपयोग कर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देंगे। बच्चों को हर साल दो जोड़ी यूनिफॉर्म, एक स्कूल बैग, एक स्वेटर, एक जोड़ी जूते और दो जोड़े मोजे दिए जाते हैं।