आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद यूपी के देवरिया स्थित शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हुआ घिनौना कांड सामने आने के बाद योगी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने का शिकार हो रही है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने ईको गार्डेन में प्रदर्शन और उसके बाहर कैंडिल मार्च निकालकर योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में एसआइटी द्वारा मामले की जांच करने और इस तरह के तमाम शेल्टर होम में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में उठो द्रौपदी शस्त्र उठाओं अब नहीं कृष्ण आने वाले जैसे नारे लिखे पोस्टर थे।
प्रदर्शन के दौरान आप के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से कहा की हालात को देखते हुए भाजपा सरकारों पर भरोसा नहीं किया जा सकता कि वह बच्चियों के बलात्कारियों पर उचित कार्रवाई करेगी। लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में एसआइटी ही मामले की जांच कर बलात्कारियों को सजा दिला सकती है। संजय सिंह ने आगे कहा कि जनता का वोट लेने के लिए मंचों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा लगाने के साथ ही पादर्शिता की बात करने वाली भाजपा सरकार अब बलात्कारियों को बचाने की बिल्कुल भी कोशिश न करें।
आप के प्रदेश प्रवक्ता और लखनऊ के जिलाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी ने शेल्टर होम कांड को मानवता के लिए कलंक बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही और संरक्षण के चलते अब बच्चियां ऐसी जगह भी सुरक्षित नहीं हैं, जहां वह समाज और परिवार के वालों द्वारा लूटे और ठुकराने के बाद पहुंचती हैं। उन बच्चियों को विशेष देखभाल का प्रबंध और उनका भविष्य संवारने के लिए कोई योजना लाने की जगह सरकार अब बलात्कारियों को ही बचाने में लगी नजर आ रही है।
वैभव माहेश्वरी ने मांग करते हुए आगे कहा कि इस तरह के शेल्टर होम के परिसरों में सीसीटीवी कैमरें लगवाएं जाएं। साथ ही उन कैमरों की फुटेज पब्लिक भी देख सके उसका भी प्रबंध किया जाए। जिससे कि शेल्टर होम की तरफ जाने की हिम्मत भी बेसहारा बच्चियों को नोंचने वाले न कर सकें। इसके अलावा समाज और परिवार से हारी बच्चियों को भी नहीं छोड़ने वालों के खिलाफ और सख्त कानून बनाएं जाएं।
प्रदर्शन और कैंडिल मार्च में ये रहें मौजूद-
प्रदर्शन के दौरान सांसद संजय सिंह व जिलाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव माहेश्वरी, अवध जोन की अध्यक्ष बृज कुमारी, शमा रहमान, नीलम यादव, अंजू सिंह, बाल गोविंद वर्मा, असद अब्बास, रेखा सिंह, हुस्नआरा, तुषार श्रीवास्तव, वंशराज दुबे, बृजेश तिवारी, अजय गुप्ता, कमर अब्बास, रेहान गनी, जॉन, नवनीत सहित आप के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।