आरयू वेब टीम। श्रीनगर के पंडेच इलाके में बुधवार को बीएसएफ की पार्टी पर हमला किया गया, जिसमें दो जवानों को गोली लगी। दोनों जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। हमला शाम करीब पांच बजे शहर के बाहरी इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ आतंकवादियों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर किया।
मिली जानकारी के अनुसार हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए और जाते समय शहीद हुए बीएसएफ जवानों की राइफलें भी ले गए। वहीं घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
हमले में शहीद दोनों बीएसएफ के जवान श्रीनगर में कानून-व्यवस्था में नाका ड्यूटी में तैनात थे और इनका काम रोड ओपनिंग का काम था इसी वजह से ये सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे तभी उन पर हमला हो हुआ।
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। हाल में सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को घाटी में ढेर किया है। वहीं कल श्रीनगर के नवाकदल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक अलगाववादी गुट हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा जुनैद खान था। दूसरा आतंकवादी तारिक अहमद शेख पुलवामा का रहना वाला था।