गुवाहाटी में भूकंप से लोगों में दहशत, बांग्लादेश था केंद्र

गुवाहाटी में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। असम की राजधानी गुवाहाटी में शुक्रवार को भूकंप आया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की तरफ को भागे। लोगों में इस कदर खौफ था कि भूकंप के घंटों बाद भी लोग अपने घरों में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

वहीं, बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार  बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। इसका केंद्र जमीन से 70 किलोमीटर दूर बांग्लादेश था। असम के गुवाहाटी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

भूकंप सुबह दस बजकर 16 मिनट (आईएसटी) पर महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार असम के अलावा मेघालय, त्र‍िपुरा और मण‍िपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR सहित कई राज्‍यों में आया भूकंप, करीब दस सेकेंड तक हिली धरती

बता दें कि भारत में चक्रवाती तूफान बाइपोरजॉय का खतरा मंडरा रहा है। तो वहीं कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और तूफान ने तबाही मचाई है तो दूसरी तरफ भूकंप लोगों में खौफ पैदा कर रहा है। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है और चक्रवात के कारण गुजरात को भारी नुकसान हुआ है और इसके पशुधन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 मापी गई तीव्रता