आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सहायक शिक्षक के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के समायोजन खारिज करने वाले आदेश पर शिक्षामित्रों की ओर से दायर की गयी पुनर्विचार याचिका बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा खारिज करने के बाद भी शिक्षामित्रों ने हार नहीं मानी है।
यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्या बोले योगी
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अब अगामी रविवार को राजधानी लखनऊ के दारूलशफा में संगठन के प्रदेश भर के पदाधिकारी जुटेंगे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्यकारणी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के समस्त जिलों से संगठन के मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी जुटेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन शिक्षामित्रों के न्याय की लड़ाई को संविधान पीठ में रखने की तैयारी पर चर्चा करेगा। सभी की राय जानने के साथ ही आगे के लड़ाई की रूप रेखा तय की जाएगी। इसके अलावा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुनर्विचार याचिका के खारिज करने के बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष के अनुसार शिक्षामित्रों को न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।