आगरा एक्सप्रेस-वे पर LDA लॉन्‍च करेगा 5610 एकड़ में आवासीय योजना, 12 गांवों की लेगा जमीन

एलडीए की आवासीय योजना
निरीक्षण के दौरान अपनी टीम को निर्देश देते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथा द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण की सीमा विस्‍तार के निर्देश दिए जाने के बाद एलडीए ने भी नई योजना लॉन्‍च करने का खाका खींचना शुरू कर दिया है। अनंत नगर में विकास की गाड़ी आगे बढ़ाने के बाद अब एलडीए आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में अपनी नयी आवासीय योजना लॉन्‍च जा रहा है। इसके लिए काकोरी क्षेत्र के 12 गांवों की जमीन चिन्हित की गयी है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अर्जन, इंजीनियरिंग व प्‍लानिंग की टीम के साथ इन गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना को दो चरणों में विकसित किये जाने का विस्तृत प्रस्ताव व ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राधिकरण शहर के अलग-अलग स्थानों पर जमीन चिन्हित कर रहा। इसी क्रम में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास काकोरी में टाउनशिप विकसित करने के लिए लगभग 5610 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है। यह जमीन आगरा एक्सप्रेस-वे से लगी हुयी है, साथ ही किसान पथ से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है। इससे लोगों को यहां बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी।

जद में आएंगे भलिय व आदमपुर समेत ये गांव

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना के लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के गांव भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ व मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा और दोना की जमीन ली, जिसका कुल क्षेत्रफल 5610.1078 एकड़ है।

पहले चरण में 1893 तो दूसरे में होगा 3716 एकड़ में विकास

योजना विकसित करने के पहले चरण में 1893.93 एकड़, जबकि दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ क्षेत्रफल में विकास कार्य एलडीए कराएगा। योजना के लिए ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर की सख्‍ती पर जागे LDA के अफसर, अवैध निर्माण की ठेकेदारी व लापरवाही मामले में 16 इंजीनियरों पर कार्रवाई, मचा हड़कंप

वीसी ने कहा कि इस योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने का खाका खींचा जा रहा। जिसके लिए योजना में वर्ल्‍ड क्‍लास हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं होंगी। साथ ही इसे शहर के नये एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के लिए शैक्षणिक उपयोग के बड़े प्‍लॉट काटे जाएंगे।

अनंत नगर के अन्य सेक्टरों में भी विकास शुरू

वहीं आज वीसी ने अपनी टीम के साथ अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया। जहां उन्‍हें बताया गया कि आदर्श खंड (सेक्टर छह) के अलावा अन्य सेक्टरों में भी जमीन का कब्जा लेकर विकास कार्य शुरू करा दिया गया है। योजना के सेक्टर तीन, चार व पांच में भी कब्जा लेने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है।

बढ़ाएं मशीनें व मैनपॉवर

वहीं सेक्टर एक में आधी से ज्यादा जमीन पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने अनंत नगर में मशीनरी व लेबरों की संख्या में बढ़ोत्‍तरी करते हुए काम में तेजी लाने का इंजीनियरों को निर्देश दिया।

वीसी ने संबंधित अफसरों को यह भी निर्देश दिया कि योजना की बाहरी सीमा से लगी जमीनों का भी डिमार्केशन करा लिया जाए, जिससे कि भविष्य में किसी तरह के विवाद की स्थिति न पैदा हो।

विश्राम नगर में खुलेगा बुकिंग साइट ऑफिस

वहीं देवपुरा पारा कबीर नगर के विश्राम नगर में तैयार हो रहे 2502 ईडब्‍ल्‍यूएस एलआइजी व एमआइजी के फ्लैटों का भी आज प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जून, 2025 से नवीन भवनों का पंजीकरण खोला जाएगा। इसके लिए स्थल पर बुकिंग साइट ऑफिस पहले से तैयार कराएं, जिससे कि फ्लैट देखने आने वाले लोगों को सभी जानकारी एक ही जगह मिल सके।

यह भी पढ़ें- एलडीए में फिर निकला ट्रांसपोर्ट नगर की जांच का जिन, 292 कब्‍जा धारकों को चेतावनी, कागज लाओ नहीं तो कर देंगे प्‍लॉट नीलाम

निरीक्षण के दौरान वीसी के साथ संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, चीफ इंजीनियर नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता व मनोज सोगर समेत अन्य अफसर इंजीनियर मौजूद रहें।