आरयू वेब टीम। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत लिए गए नए फैसले में मास्क न पहनने पर लगाई जाने वाले जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उस पर 2000 का जुर्माना लगाया जाएगा। अभी तक 500 का जुर्माना होता था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलकर ये फैसला ले लिया गया है।
इससे पहले केजरीवाल ने आज एक सर्वदलीय बैठक की, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद डिजिटल कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि ‘सर्वदलीय बैठक में मैंने सभी दलों से एक ही बात कही कि यह बहुत मुश्किल समय है यह राजनीति करने का समय नहीं है। राजनीति करने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है।
हम लोगों को थोड़े दिन के लिए राजनीति को साइड कर देना चाहिए। यह समय सेवा करने का है। आने वाली पीढ़ी के लोग याद रखेंगे कि जब दिल्ली इतनी कठिन परिस्थिति से गुजर रही थी तब हमने दिल्ली की कैसे सेवा की है। मुझे बेहद खुशी है कि सभी लोगों ने इस बात का समर्थन किया।’
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना को लेकर गृह मंत्री की CM केजरीवाल के साथ आपात बैठक, दोगुनी टेस्टिंग व बढ़ेंगे ICU बेड
छठ पूजा को लेकर हो रही राजनीति पर केजरीवाल ने बचाव करते हुए कहा कि ‘हम भी छठ पूजा करते हैं और खास तौर से हमारे पूर्वांचल भाई-बहनों की छठ में बहुत श्रद्धा है। हम चाहते हैं कि लोग छठ बहुत अच्छे से मनाएं। आप मुझे अपना बेटा और भाई मानते हैं मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं मैं तो चाहता हूं कि मेरे परिवार के दो करोड़ लोग खुशी-खुशी छठ पूजा मनाएं, लेकिन आप सोचकर देखिए कि अगर हम बाहर किसी तालाब के अंदर 200 लोग एक साथ उतरेंगे और उसमें अगर एक को भी कोरोना हो तो सबको संक्रमण हो जाएगा। सभी एक्सपर्ट का कहना है कि उस पानी के जरिए सभी में संक्रमण फैल जाएगा।’
साथ ही केजरीवाल ने ये भी बताया कि ‘दिल्ली में अभी 446 आइसीयू बेड्स और 7361 कोरोना बेड्स उपलब्ध हैं। प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत आइसीयू बेड्स कोरोना के रिज़र्व कर रहे हैं, 400 बेड्स इससे बढ़ सकते हैं, जितनी भी नॉन-क्रिटिकल और प्लांड सर्जरी है, उनको कुछ दिन के लिए टाला जा रहा है, इसके लिए अस्पतालों को कह दिया गया है।