अब ई-बाइक से करें एशिया के सबसे बड़े जनेश्‍वर पार्क व रिवर फ्रंट की सैर, 30 से 80 रुपये तक होगा किराया

जनेश्‍वर पार्क में ई-बाइक
उद्घाटन के मौके पर साइकिलिंग का आनंद लेते वीसी प्रथमेश कुमार व सचिव विवेक श्रीवास्‍तव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े जनेश्‍वर मिश्र (जेएम) पार्क व गोमती रिवर फ्रंट की सैर करना अब आपके लिए थकान भरा नहीं होगा। इसके लिए दोनों जगाहों पर ई-बाइक की सुविधा मिलेगी, जिसपर सवार हो आप 376 एकड़ में फैले जेएम पार्क के साथ ही गोमती रिवर फ्रंट भी घूम सकेंगे। शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष रोशन जैकब ने जेम पार्क में ई-बाइक स्टैंड का उद्घाटन कर ‘पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट’ की शुरूआत कर दी है। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार भी मौजूद रहें।

इस दौरान कमिश्‍नर ने कहा कि यह प्राजेक्ट ईको फ्रेंडली होने के साथ ही लोगों के लिए काफी उपयोगी है। जनेश्‍वर पार्क 376 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला है। यहां लोग जिस गेट से इंट्री करते हैं, उसके आसपास के क्षेत्र में ही घूम पाते हैं। अब ई-बाइक की सुविधा मिलने से लोग आसानी से पूरे पार्क की सैर कर सकेंगे।

किराए पर तीन तरह की साइकिलें दी जाएंगी। जिनमें एलोटर (ट्राईसाइकिल) के आधे घंटे के लिए 80 रुपए, ड्रयूएट के लिए 60 रुपए, जबकि रेंजर की 30 मिनट की सैर के लिए लोगों को 30 रुपए किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें- खबर का असर: जनेश्‍वर पार्क में 12 साल तक के बच्‍चों की इंट्री हुई फ्री, हटाया गया ठगी वाला बोर्ड, ठेकेदार के प्रति इंजीनियरों की दरियादिली भी आई सामने

वहीं एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस परियोजना के तहत जनेश्‍वर मिश्र पार्क में गेट नंबर एक व दो, किड्स प्ले एरिया व सेंट्रल पार्क में चार स्‍टैंड बनाये गये हैं। जबकि, गोमती रिवर फ्रंट पर फिलहाल एक स्टैंड बनाया गया है। इसके अंतर्गत 100 ई-बाइक, ट्राई साइकिल, डबल सीट साइकिल व स्पोर्ट्स रेंजर साइकिल उपलब्ध रहेंगी। सात साल के बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व दिव्यांगजन भी इस सुविधा का लाभ उठाकर आसानी से ई-बाइक चला सकेंगे।

वीसी ने यह भी बताया कि ये ई-बाइक केवल जनेश्‍वर पार्क के अंदर ही चलाने को मिलेगी। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट में इनका संचालन एडीसीपी कार्यालय से लेकर गोमती बैराज तक के एरिया में किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क व रिवर फ्रंट पर सूखे मिले पेड़-पौधे तो LDA वीसी ने अफसर-ठेकेदारों को लगायी फटकार, अब हर महीने होगा हॉर्टीकल्‍चर के कामों का सत्‍यापन

साथ ही प्रथमेश कुमार ने ई-बाइक व साइकिल के किराये के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट’ का संचालन व अनुरक्षण प्राइवेट कंपनी रैविर प्रोडक्ट्स एलएलपी करेगी। सभी स्‍टैंड पर कंपनी के ऑपरेटर व कर्मी मौजूद रहेंगे। जहां से सिर्फ 30 से 80 रूपये के शुल्क पर ई-बाइक व साइकिल जनता के लिए उपलब्‍ध रहेगी।

उद्घाटन के मौके पर एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, सीटीपी केके गौतम, वित्‍त नियंत्रक दीपक सिंह व संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम समेत अन्य अफसर इंजीनियर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क में संदिग्‍ध परिस्थितियों में जल गयी तीन गोल्‍फ कार्ट