किरकिरी के बीच LDA सचिव का जोनल अफसर-इंजीनियरों को निर्देश ईमानदारी से करें काम, हफ्ते भर में एप पर अपलोड हो अवैध निर्माणों की फोटो

जोनल अफसरों को निर्देश देते पवन कुमार गंगवार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जोनल सिस्‍टम लागू होने के बाद भी नए अवैध निर्माण कराने, पुरानों को बचाने व सेटिंग कर अवैध तरीके से सील बिल्डिंगों को खोलने का मुद्दा एलडीए के आलाधिकारियों की किरकिरी करा रहा। हाल के दिनों में तमाम शिकायतों व कुछ जोनल अफसर-इंजीनियरों के कारनामों के सामने आने के बाद शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने प्रवर्तन के जोनल अधिकारियों के साथ ही इंजीनियरों की टीम को पूरी ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी है।

आज जोनल अफसर, एई व जेई के साथ प्रवर्तन की समीक्षा बैठक करते हुए सचिव ने उक्‍त निर्देश दिए। साथ ही सचिव ने सील भवनों में भी अवैध निर्माण कराने वाले जोनल अफसर व इंजीनियरों पर लगाम कसने के लिए हाल ही में तैयार कराए गए सीलिंग एप पर एक साप्‍ताह के अंदर अवैध निर्माण व प्‍लॉटिंग की फोटो व सीलिंग आदेश अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि आगे अवैध निर्माण होने पर संबंधित अफसर की जिम्‍मेदारी तय की जा सके।

टीम वर्क में दिखे जोनल से सुपरवाइजर तक का काम

जोनल अफसर व इंजीनियरों की आपसी खींचतान का मामला सामने आने पर बैठक में सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि सुपरवाइजर से लेकर जोनल अधिकारी तक के काम में टीम वर्क दिखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण की ठेकेदारी का LDA में खुला खेल, साहब तक सवा दो लाख पहुंचाने की बात कहने वाला सुपरवाइजर निलंबित, इंजीनियर से जवाब तलब, मचा हड़कंप
शमन मानचित्र की कार्यवाही करवाएं

इस दौरान सचिव ने इंजीनियरों को यह भी निर्देश दिया कि जिन भवनों की नियमानुसार कम्पाउंडिंग करायी जा सकती है, उनमें शमन सेल के साथ समन्वय स्थापित कर शमन मानचित्र की कार्यवाही करवाएं। साथ ही बिल्‍डर व आम लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए वैध भवन बनाने के लिए प्रोत्‍साहित करें।

एप के जरिए होगी सील बिल्डिंगों की मॉनिटरिंग: सचिव

एप की विशेषता के बारे में सचिव ने बताया कि एलडीए ने अवैध निर्माण  खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के क्रम में सील बिल्डिंगों की मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन एप तैयार करवाया गया है। इस एप के जरिए सील अवैध निर्माणों व उन पर प्रचलित कार्रवाई का ब्योरा एक क्लिक में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- LDA VC की बड़ी कार्रवाई, दस इंजीनियरों की कर दी प्रवर्तन से छुट्टी, बाकी को अब बताना होगा कैसे लगा रहें अवैध निर्माण पर लगाम
अवैध निर्माण को बढ़ावा देने की ठेकेदारी का खेल

बताते चलें कि एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी की कार्रवाईयों व निर्देशों के बाद भी खासकर एलडीए में कई सालों से जमे प्रवर्तन के कुछ जोनल अफसर, इंजीनियर व सुपरवाइजर अवैध निर्माण को रोकने की जगह उन्‍हें बढ़ावा देने की ठेकेदारी का खेल खेलने से बाज नहीं आ रहें। यही वजह है कि लखनऊ के अधिकतर इलाकों में अवैध निर्माण का धंधा न सिर्फ फल-फूल रहा है, बल्कि पूर्व में सील अवैध निर्माणों की सील भी खोलने के मामले सामने आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- गली में तन गया सात मंजिला अवैध अपार्टमेंट, फ्लैट भी बिके, तब आई LDA को सीलिंग की याद, “जनता पर गर्म, अपनों पर करम वाली कार्रवाई से उठे सवाल

हालांकि वीसी का शिकंजा कसने पर अधिकतर उन अवैध निर्माण को सील किया जा रहा है, जिनमें फीनिशिंग तक का काम पूरा हो चुका है, जबकि वसूली के चक्‍कर में तेजी से बन रहीं अवैध बिल्डिंगें जोनल अफसर व इंजीनियरों को दिखाई ही नहीं दे रहीं, लगभग यही हाल अवैध प्‍लॉटिंग व रो हाउस व अवैध अपार्टमेंट कें मामले में भी देखने को मिल रहा।

यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई

कुल मिलाकर अवैध निर्माण से होने वाली दिक्‍कतों से लखनऊ की आम जनता को राहत दिलाने व सूबे की राजधानी की सूरत संवारने के लिए एलडीए के आलाधिकारियों बैठक करने के साथ अपने विभाग में बैठे अवैध निर्माण के ठेकेदारों की मॉडस ऑपरेंडी को समझना होगा।

आज सचिव की समीक्षा बैठक में प्रवर्तन जोन छह के जोनल अफसर राजीव कुमार यादव को छोड़कर एक से सात तक के अन्‍य सभी जोनल अधिकारियों के अलावा सहायक अभियंता व जेई मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- LDA सचिव की चेतावनी से अवैध निर्माण के ठेकेदारों में हड़कंप, जोनल अफसरों को दिया JE-सुपरवाइजरों की कारस्‍तानी को नजरअंदाज न करने का भी सख्‍त निर्देश