अब गुलाब लेकर सड़कों पर उतरी करणी सेना ने पद्मावत नहीं देखने का लोगों से किया अनुरोध

करणी सेना
हजरतगंज में कुछ इस अंदाज में नजर आया करणी सेना का जुलूस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। देश भर में विरोध के बीच आज बहुचर्चित फिल्‍म पद्मावत रिलीज कर दी गयी। सूबे की राजधानी में बुधवार को हिंसक प्रदर्शन करने वाले करणी सेना के लोग आज सॉफ्ट मूड में नजर आएं।

करणी सेना ने गांधीगिरी का रास्‍ता अपनाते हुए हजरतगंज से जुलूस निकालकर लोगों से फिल्‍म नहीं देखने की अपील की। वहीं पद्मावत का इंतजार कर रहे दर्शकों की भारी भीड़ राजधानी सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स में उमड़ी।

दूसरी ओर हजतगंज इलाके में जुलूस निकालकर करणी सेना के सदस्‍यों ने लोगों के बीच गुलाब बांटकर फिल्‍म नहीं देखने की अपील की। सड़कों पर कार, बाइक व पैदल जा रहें लोगों को गुलाब देते हुए करणी सेना के लोगों ने कहा कि देश की संस्‍कृति के साथ ही महिलाओं के सम्‍मान के लिए इस फिल्‍म को नहीं देखना चाहिए। इस फिल्‍म में भारत के इतिहास के साथ भी छेड़छाड़ की गयी है। इस दौरान करणी सेना के सदस्‍यों के हाथों में तिरंगा भी रहा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोली करणी सेना पद्मावती में लगा है दाऊद का पैसा

इसके साथ ही हॉल व मल्‍टीप्‍लेक्‍स में फिल्‍म देखने के बाद दर्शकों ने इसे जमकर सराहा है। दर्शकों ने साफ शब्‍दों में कहा कि इस फिल्‍म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे कि इसका विरोध किया गया। अधिकतर दर्शकों का यह भी मानना था कि फिल्‍म का विरोध करने वालों को एक बार खुद भी इस फिल्‍म को जरूर देखना चाहिए।

मुस्‍तैद नजर आयी पुलिस

हंगामें और बवाल की आशंका के साथ ही नवागत डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश के बाद राजधानी की पुलिस भी फिल्‍म विरोधियों से निपटने के लिए वेव, फन, आईनाक्‍स, फिनीक्‍स, एसआरएस मॉल, नावेल्‍टी, प्रतिभा सिनेमा हॉल समेत अन्‍य जगाहों पर मुस्‍तैद नजर आयी। इसके साथ ही विभिन्‍न मॉल प्रबंधन ने सुरक्षा की नजर से अपने बाउंसरों को भी तैयार रखा था।

यह भी पढ़ें- पद्मावत को लेकर हो रही हिंसा के बीच चार राज्‍यों के खिलाफ SC में अवमानना का केस, सोमवार को होगी सुनवाई