पद्मावत को लेकर हो रही हिंसा के बीच चार राज्‍यों के खिलाफ SC में अवमानना का केस, सोमवार को होगी सुनवाई

बिल्डर-बायर एग्रीमेंट

आरयू वेब टीम। 

पद्मावत के आज रिलीज होने के बाद देश भर में जहां जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ हो रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी चार राज्‍य में फिल्‍म के प्रदर्शित नहीं होने से भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है। इसे लेकर एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने तर्क देते हुए कहा है कि चार राज्य कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य में नाकाम रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पद्मावत पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, SC ने पूरे देश में फिल्‍म रिलीज का दिया आदेश

इससे पहले करणी सेना के तीन सदस्यों पर भी अवमानना की याचिका दर्ज कराई गई है। विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र कालवी समेत राजपूत करणी सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सूरज पाल और करण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए अवमानना याचिका दाखिल की है। अब सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इन दोनों याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें- पद्मावत को हरी झंडी, करणी सेना-राजपूत समाज ने आदेश को बताया भावनाओं के ठेस पहुंचाने वाला