मुख्यमंत्री खुद कर रहें दिमागी बुखार के उपायों की मॉनीटरिंग: डॉ. चन्द्रमोहन

चुनाव प्रचार
डॉ. चन्द्रमोहन। (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्वांचल में दिमागी बुखार की गंभीर स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बुखार के दानव के खात्मे के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है। बच्‍चों को इस बीमारी से बचाने के लिए मुख्‍यमंत्री ने महीनेवार कैलेंडर के साथ ही इसके उपचार के लिए सरकारी के साथ निजी डॉक्टरों को भी जोड़ने का निर्देश दिया है। इसके लिए पहली बार प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में योजनाबद्ध कार्य शुरू हुआ है।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहली बार भाजपा सरकार ने दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए महीनेवार कैलेंडर तैयार किया है। हर महीने के अलग-अलग लक्ष्य तैयार किए गए हैं। दिमागी बुखार से पीड़ित पूर्वांचल के नौ जिलों के जिला अस्पतालों में बनाए गए पीड्रियाटिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बोले चन्‍द्रमोहन, अल्‍पसंख्‍यकों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए बेहद गंभीर है भाजपा सरकार

इसके लिए तैयार की गई कई कार्य योजना की निगरानी और सर्विलांस के लिए एक विशेष दस्ते का गठन भी किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री स्वयं दिमागी बुखार के निरोधात्मक उपायों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेल्‍थ वर्कर अब घर-घर जाकर दिमागी बुखार से पीड़ित रोगियों की पहचान कर रहे हैं और उन्हें समय पर जरूरी इलाज भी मुहैया करा रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना देखी और दिमागी बुखार के खिलाफ जंग में सरकारी के साथ निजी डॉक्टरों को भी जोड़ने का निर्देश दिया है। दिमागी बुखार पीड़ितों को उनके घर के समीप मौजूद इंसेफ्लाटिस ट्रीटमेंट सेंटर में ही इलाज मुहैया हो जाने से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर मरीजों की निर्भरता में कमी आई है।

आकड़ों के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2016 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जहां दिमागी बुखार के 45 प्रतिशत रोगी भर्ती हुए थे, वहीं वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 35 प्रतिशत से भी कम है। डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि वर्ष 2016 में जहां एईएस के लिए सीएफआर 16.39 व जेई के लिए 16.74 था। वहीं वर्ष 2017 में एईएस के लिए सीएफआर 14 प्रतिशत से कम और जेई के लिए 10 प्रतिशत से कम है। आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि दिमागी बुखार के खिलाफ सरकार की जंग सही दिशा में जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा उत्‍तर प्रदेश में लाखों नौकरियों की राह खोल देगी इन्‍वेस्‍टर्स समिट