अब हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप, मची अफरा-तफरी

हिमाचल में भूकंप

आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। लोग घबराहट में घर से बाहर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण लोगों ने कुछ देर में राहत की सांस ​ली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। फिलहाल भूकंप से कोई नुकसान की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। चंबा के लोगों ने भूकंप का झटका दिन में 10:44 बजे महसूस किया। भूकंप का केंद्र  चंबा जिले में पांच किलो मीटर नीचे दर्ज किया गया।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में 13 अप्रैल को भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग सात किलोमीटर नीचे रहा था।

यह भी पढ़ें- चीन-अफगानिस्तान समेत कई देशों में आया भूकंप

इस बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में सोमवार को ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार को इन जिलों में कुछ जगह ओलावृष्टि का भी अनुमान है। ​हिमाचल में 21 मई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, घरों से भागे लोग