आरयू वेब टीम। देशभर के अलग-अलग हिस्से में रह-रह कर आ रहे भूकंप का सिलसिला जारी है। इसक क्रम में गुरुवार को मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप तड़के 3:46 बजे आया। भूकंप से डरे लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार इसकी तीव्रता 3.4 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी भीतर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ये भूकंप तुरा से 37 किमी दूर उत्तर-पूर्व में आया था। गनीमत ये रही कि भूकंप से जानमाल को कोई हानि नहीं पहुंची है।
इससे पहले बुधवार यानि कल महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के केंद्र ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश में बुधवार सुबह सात बजकर एक मिनट पर भूकंप का झटका लगा है। तो अरुणाचल प्रदेश के बसर से 58 किमी उत्तर-पश्चिम-उत्तर में झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें- अब कारगिल में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। भूकंप की गहराई जमीन से दस किमी नीचे थी। वही 23 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप भोर में 4.04 बजे आया था। इसकी तीव्रता 3.6 थी, इसका केंद्र जमीन से पांच किमी भीतर था।