अब कारगिल में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता

कारगिल में भूकंप

आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में हाल ही में एक हफ्ते के अंदर दो बार धरती कांप चुकी है। इस बीच मंगलवार को कारगिल में भूकंप के झटकों ने फिर से डरा दिया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक करगिल, लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता मापी गई है। भूकंप का केंद्र करगिल से 191 किमी दूर उत्तर में था, जहां मंगलवार सुबह 10:05 बजे भूकंप आया।

फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में बार बार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा के रख दिया है। इससे पहले दिल्ली में लगातार दो तीन दिनों तक आए भूकंप से लोग सदमे में आ गए थे।

यह भी पढ़ें- भूकंप से दहला इंडोनेशिया, 46 की मौत, तीन सौ से अधिक घायल

बता दें कि इधर, कारगिल में आए भूकंप से एक दिन पहले इंडोनेशिया में भूकंप ने तबाही मचकार रख दी। सोमवार को इंडोनेशिया में आए भूकंप से 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में आया तेज भूकंप, इलाके में मचा हड़कंप