आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अक्सर ही देखा गया कि बेहद महत्वपूर्ण ड्यूटी पर भी तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल चलाते हुए लापरवाही करते हैं और सतर्कता बरतने में लापरवाही योगी सरकार की किरकिरी का कारण बन जाती है। जिसको देखते हुए सुरक्षा ड्यूटी के दौरान तैनात होने वाले पुलिसकर्मी मोबाइल फोन नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे। ये बात पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को एक आदेश जारी कर कही है।
शुक्रवार को जारी आदेश में डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की ओर से अनावश्यक रूप से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पुलिस कर्मी अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जरूरी होने पर वह सिर्फ मोबकाइल पर बात कर सकेंगे। इस संबंध में सख्ती से आदेश का पालन करने के लिए भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ-गोरखपुर जोन के ADG व कानपुर पुलिस कमिश्नर समेत यूपी में सात सीनियर IPS अफसरों का तबादला
मालूम हो कि इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक मोबाइल के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा चुका है। जिसके तहत ड्यूटी के दौरान विश्वस्त सहकर्मी के पास मोबाइल जमा करने को कहा गया था। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी कर संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज था।
विधानसभा, लोकभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय, राजभवन, हाई कोर्ट के अलावा आत्मदाह रोकने व अन्य संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण है अनावश्यक रूप से मोबाइल का इस्तेमाल। इसके चलते सुरक्षा में चूक होने से गंभीर घटना घटित हो जाती है।