आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के बाद अब टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति ने ये फैसला लिया। आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा हुआ।
इस बीच राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने “सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था। इसी प्रस्ताव को आधार बनाते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी सस्पेंड किया जा चुका है। डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन के बाद विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, ये इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन
इससे पहले दिल्ली सर्विस बिल पर बहस के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसद डेरेक ओ ब्रायन से कहा था कि आप केवल बाधा डालने और परेशान करने के लिए खड़े हो रहे हैं। दरअसल, राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर हंगामा हो रहा था। इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन खड़े होकर कहने लगे कि मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि सभापति ने उनसे शांत रहने की बार-बार अपील की, लेकिन वे नहीं माने। तब सभापित धनखड़ काफी नाराज हो गए। तभी पीयूष गोयल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए और उन्हें राज्यसभा से इस पूरे सत्र के लिए सस्पेंड करदिया।