आरयू वेब टीम। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से क्लासरूम घोटाला मामले में शुक्रवार एसीबी पूछताछ कर रही है। इस बीच सिसोदिया ने एसीबी दफ्तर जाने से पहले कहा कि दिल्ली में शानदार स्कूल बने शानदार पढ़ाई हुई। दिल्ली में शिक्षा में बहुत शानदार काम हुआ। ये सारा देश जानता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी राजनीति से प्रेरित होकर अपनी एजेंसी का दुरुपयोग करके इसमें एफआइआर करती है और फिर आज मुझे एसीबी ने बुलाया है। यह बात मैं एसीबी के सामने रखूंगा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं यह पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित मामला है.
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने सारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके पिछले दस सालों में हमारे एक-एक नेता की पूरी जिंदगी खंगाल डाली, लेकिन इनको मिला कुछ नहीं. केवल और केवल फर्जी एफआइआर करते हैं, फिर फर्जी एफआइआर में केस चलता रहता है, होना इसमें में भी यही है। कहीं कुछ निकलेगा नहीं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस केस के बारे में आप सबके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मनोज तिवारी जी जो भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं उन्होंने मेरे ऊपर यह आरोप लगाया था कि और जब मैं उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा किया तो वह जमानत लेकर अभी बचे हुए हैं, तो इसमें तो मनोज तिवारी भी बचे हुए भाग रहे हैं। इन आरोपों में कुछ सच्चाई नहीं है।
यह भी पढ़ें- क्लासरूम निर्माण केस में ED ने मारा 37 ठिकानों पर छापा
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का ध्यान भटकने के लिए इस तरह के फर्जी केस करती है। एफआइआर- एफआइआर खेलती है। निकलेगा कभी कुछ नहीं क्योंकि पहले भी कभी कुछ नहीं निकला। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से एसीबी के समन पर अरविंद केजरीवाल को भी पंजाब से आना पड़ेगा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसीलिए मैंने कहा कि पूरी दिल्ली में न भाजपा के किसी कार्यकर्ता को समझ में आ रहा है कि उनकी सरकार क्या करने वाली है।
दिल्ली में क्या कर रही है, उनके कार्यकर्ता भी प्राइवेट स्कूलों के हाथों लुट रहे हैं। उनके कार्यकर्ता जोकि बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं, वह भी ट्वीट कर रहे हैं कि पावर कट से बुरा हाल है। सड़कों का बुरा हाल हो गया है। दिल्ली में एक बारिश में पूरी दिल्ली बेहाल हो गई और यह केजरीवाल को गाली देने और एफआइआर करने में बिजी हैं। केवल फर्जी एफआइआर करनी है।