अचानक बिगड़ी नीतीश कुमार की तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती

हॉस्पिटल में भर्ती
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शनिवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद नीतीश कुमार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकिस्तकों की टीम उनके इलाज में जुट गई। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के हाथों में तेज दर्द उठा।

दर्द क्यों और कैसे उठा इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हाथों में उठे दर्ज के असहनीय होने पर जेडीयू चीफ को पटना स्थिति मेदांता हॉस्पिटल में अडमिट कराया गया है। सीएम नीतीश का इलाज हड्डी रोग डिपार्टमेंट में हो रहा है। फिलहाल नीतीश की तबीयत को लेकर डॉक्टरों की ओर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है, हालांकि डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला, ‘चतुर नहीं ये आदमी है धूर्त

बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार नीतीश कुमार की तबीयत खराब चल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह कई बार बीमार हुए थे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से उन्हें आराम करने का वक्त नहीं मिला। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह से लेकर अन्य कार्यक्रमों के चलते भी उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहा।

यह भी पढ़ें- हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, IGMC में कराया गया भर्ती