आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति झुकाव देख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को नाराजगी जाहिर की है। अदिति के गुरुवार को सीएम से मुलाकात के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अपने स्वार्थ के बारे में सोचने वाले लोग कहीं भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची अदिति सिंह ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह फेल हुई मोदी-योगी सरकार
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग अपने स्वार्थ के बारे में सोचतें हैं और जिनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं होती वो कहीं भी जा सकतें हैं। अजय कुमार ने राजधानी अपडेट डॉट कॉम को बताया कि अदिति सिंह को इस तरह के एक मामले में पहले ही नोटिसा जारी किया जा चुका है। अगर नोटिस के बारे में उनका जवाब नहीं मिलता है तो कांग्रेस आगे कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- अदिति सिंह पर हमले को लेकर भड़के अजय कुमार, कहा सीएम योगी के हाथ में गुंडाराज की कमान, आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस
बताते चलें कि गुरुवार को कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस के सबसे बड़े विरोधी दल भाजपा से जुड़े सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ पहुंचकर मुलाकात कर लोगों को चौंका दिया था। अदिति की इस मुलाकात के बाद लोग उनके भाजपा में शामिल होने तक की अटकलें लगा रहें हैं, वहीं अदिति ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा था कि उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता की समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया विधायक अदिति सिंह को कारण बताओं नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
हालांकि ये पहला मौका नहीं हैं जब अदिति सिंह की भाजपा के प्रति नजदिकियां जग जाहिर हुई है। इससे पहले अदिति गांधी जयंती के मौके पर आयोजित विधानसभा के उस विशेष सत्र में भी पहुंच गयीं थीं, जिसका बायकाट करने का कांग्रेस ने ऐलान किया था। इसी के बाद कांग्रेस ने अदिति सिंह को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं भेजा है।