आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रपित महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने वाली कांग्रेसी नेता व रायबरेली से विधायक आदिति सिंह को पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने शुकवार को सत्र में अदिति की उपस्थिति को अनुशासनहीनता बताते हुए उनसे जवाब मांगा है। वहीं दूसरी ओर रायबरेली में अदिति सिंह के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्होंने कहा है, “विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय पार्टी ने लिया था। इसके लिए व्हिप जारी किया था कि कोई भी सदस्य उपस्थित न हो।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: अजय कुमार
यही नहीं इस संदर्भ में आपको व्यक्तिगत रूप से भी अवगत कराया गया था, लेकिन आपने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन किया। पार्टी व्हिप तोड़ी और सदन की कार्यवाही में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो कि घोर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधि है।”
जारी किए गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि “इस अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि के संदर्भ में दो दिनों के अंदर आप अपना स्पष्टीकरण उत्तर प्रदेश विधानमंडल कांग्रेस दल कार्यालय में प्रस्तुत करें, नहीं तो आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने विधानमंडल के विशेष सत्र से विपक्ष के गैरहाजिर रहने को बताया बापू का अपमान
यहां बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दो अक्टूबर से अनवरत उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का व्हिप जारी किया था। अदिति सिंह इसके बाद भी विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं।