आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस द्वारा योगी सरकार के विशेष सत्र का बहिष्कार करने के बाद भी विशेष सत्र में भाग लेने वाली अदिति सिंह को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने नोटिस भेजकर दो दिन में जवाब मांगा है। वहीं अदिति सिंह ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्हेें कोई नोटिस नहीं मिली है।
अदिति ने जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के नेता ने मीडिया में नोटिस दिया होगा। पार्टी ने नोटिस मीडिया में बांट दिया, लेकिन मुझे नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानमंडल के नेता अजय कुमार लल्लू मेरे फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया विधायक अदिति सिंह को कारण बताओं नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
मालूम हो कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने अनुशासन तोड़ने का नोटिस भेजते हुए दो दिन में जवाब तलब किया है। उधर रायबरेली में कांग्रेसियों ने अदिति का कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।
बता दें कि कांग्रेस दल नेता अजय कुमार लल्लू ने बताया कि दो अक्टूबर को विधायकों को व्हिप जारी कर विशेष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी रायबरेली से पार्टी की विधायक अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में न केवल हिस्सा लिया वरन सदन को संबोधित भी किया। यह अनुशासनहीनता है। उन्होंने कहा कि दो दिन में जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अदिति नैतिकता और अपने विचारों की बात करती हैं तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, न कि पार्टी में रह कर अनुशासनहीनता करें। उनमें जरा भी नैतिकता है तो पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दें।