आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ आए दिन मोर्चा खोलने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना लोकसभा के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद पर सबसे अधिक मुकदमें दर्ज हैं। लोकसभा उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर एडीआर ने आज इस बात का खुलासा किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) पहले चरण के देशभर के प्रत्याशियों का वित्तीय, आपराधिक और शैक्षणिक विवरणों की रिपोर्ट सोमवार को जारी का दिया है। इसमें यूपी में पहले चरण के चुनाव की आठ सीटों पर उतरे 80 प्रत्याशियों का ब्योरा भी दिया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद पर देशभर में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी माजिद अली करोड़पति प्रत्याशियों की फेहरिस्त में देश में पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- जनसभा में आकाश आनंद के निशाने पर चंद्रशेखर आजाद, कहा एक लोकसभा सीट के लिए हो रहा परेशान
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता और मुखिया 36 वर्षीय चंद्रशेखर की संपत्ति भी लाखों में है, उनके पास 39 लाख 71 हजार 581 रुपये की संपत्ति है। इसमें से छह लाख की चल संपत्ति और 33 लाख रुपए की अचल संपत्ति है।
राजनीतिक मुकदमों के अलावा आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सरकारी अधिकारी को उसका काम करने से रोकने के मकसद से चोट पहुंचाने के आरोप में भी उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा राजनीतिक द्वेष के चलते योगी सरकार ने रावण को किया जेल में बंद, उन्हें भी नहीं दिया जा रहा मिलने
दरअसल नगीना लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पास चंद्रशेखर ने जो हलफनामा जमा कराया गया, उसके अनुसार इन पर कुल 36 मामले दर्ज हैं। भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की अलग-अलग 167 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से 78 धाराएं गंभीर मामलों में दर्ज की गईं हैं।
यह भी पढ़ें- #CAA का विरोध कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को भेजा गया तिहाड़ जेल
भीम आर्मी चीफ के खिलाफ 36 मामलों में से 26 केस सहारनपुर की अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं जो जनपद की ही विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में एक, दिल्ली में दो, मुजफ्फरनगर में दो, लखनऊ में एक, हाथरस में एक, अलीगढ़ में दो और नगीना में एक मामला दर्ज है।
वहीं सहारनपुर के बसपा प्रत्याशी माजिद अली करोड़पति प्रत्याशियों की फेहरिस्त में देश में पांचवें स्थान पर हैं। करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें बसपा पहले स्थान पर है, जिसके सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।