आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान में चरमपंथी विद्रोही संगठन तालिबान ने रविवार को करीब देश की राजधानी काबुल के अलावा सभी शहरों पर कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, आज तालिबान ने जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया और अब सिर्फ काबुल ही अफगानिस्तान सरकार के पास रह गया है। तालिबान पहले ही कांधार को कब्जे में ले चुका है।
तालिबान द्वारा किए गए सोशल मीडिया पर दावे की पुष्टि करते हुए जलालाबाद निवासी अहमद वली ने कहा, “आज सुबह हम पूरे शहर में तालिबान के सफेद झंडे के साथ जागे। वे बिना लड़े शहर में घुस आए।” तालिबान ने राजधानी काबुल शहर को भी घेर लिया है।
यह भी पढ़ें- तालिबान के हमले के बीच अफगानिस्तान से बोले राष्ट्रपति अशरफ गनी, 20 सालों की उपलब्धियों को नहीं जाने देंगे बेकार
ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार के पास अब कुछ ही विकल्प बचे हैं, क्योंकि तालिबान ने प्रभावी रूप से काबुल को घेर लिया है। अफगान सरकार या तो राजधानी के लिए खूनी लड़ाई की तैयारी करे या तालिबान के आगे आत्मसमर्पण करे।
शनिवार को गनी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि वह अफगानों पर जबरन युद्ध नहीं थोपना चाहते, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह 20 साल की उपलब्धियों को बेकार नहीं जाने देंगे। हालांकि वह इन परिस्थितियों से किस प्रकार निपटेंगे इसका खुलासा नहीं किया था।