आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की डायल 100 सेवा को और मजबूत करने की शुरूआत कर दी है। योगी ने आज 100 दो पहिया पुलिस रेस्पॉन्स वीइकल (पीआरवी) के प्रथम चरण का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया। अब 100 नंबर पर किसी घटना की शिकायत या जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस दोपहिया वाहनों को भी पीआरवी के रूप में इस्तेमाल करेगी।
यह भी पढ़ें- भाई की गला काटकर हत्या के बाद युवती ने किया डॉयल 100
पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी कानून-व्यवस्था व आइजी एटीएस समेत अन्य अधिकारी व मंत्री भी मौजूद रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार को पीआरवी की प्रतीकात्मक चाभी भी सौंपी। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि यूपी 100 को मार्च तक 1600 बाइक मिल जाएंगी। इनमें से 1500 बाइक क्रियाशील रहेगी।
अकसर ही घटना पर देरी से पहुंचने को लेकर डायल 100 की पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना तो करना ही पड़ता है, वहीं सरकार से लेकर पूरे पुलिस विभाग पर ऊंगली उठती है। वहीं इस देरी की वजह कभी शहरों के बढे़ ट्रैफिक तो कभी संकरी गलियां बतायी जाती रही हैं।
यह भी पढ़ें- आगरा एक्सप्रेस वे पर कार की टक्कर से डॉयल 100 में तैनात सिपाही की मौत
मगर अब सिर्फ एक कॉल पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने वाली डायल 100 सर्विस में दोपहिया वाहनों के जुड़ जाने से न सिर्फ रेस्पॉन्स टाइम कम होगा बल्कि अब डायल 100 के पुलिसकर्मी उन संकरी गलियों में भी पहुंच सकेंगे, जहां जगह की कमी की वजह से वे चार पहिया पीआरवी को दूर खड़ा करके पैदल जाते थे। इससे पुराने लखनऊ के इलाकों में आपात स्थिति के दौरान खासकर राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।