‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ भारत बंद, देशभर में पैसेंजर-एक्सप्रेस सहित 539 ट्रेनें रद्द

भारत बंद

आरयू वेब टीम। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज छात्र संगठनों द्वारा भारत बंद बुलाया गया है। इसका असर देश के कई राज्यों में व्यापक तौर दिखा। वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग जोन में देशभर की सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 539 ट्रेनों के पहिये सोमवार थम गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अलग-अलग जगहों पर आरपीएफ कमांडो तैनात हैं।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, अग्निपथ पर बवाल के कारण आज सुबह की तक के अपडेट के मुताबिक, देश भर में एक दिन में 539 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, इनमें 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जबकि चार मेल एक्सप्रेस और छह पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। नॉर्दन रेलवे के मुताबिक, दिल्ली की 71 ट्रेनों को आज यानी 20 जून को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रदर्शन और आगजनी बिहार में हुई। लगातार छह दिन से बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को निशाना बनाया है। कई ट्रेनों में आग लगा दी गई तो वहीं, स्टोशनों पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ’ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के बीच 200 ट्रेन प्रभावित व 35 रद्द, देखें लिस्ट

ऐसे में आज भारत बंद के दौरान रेलवे नें एहतियातन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सैकड़ों ट्रेनें रद्द की है तों वहीं रेलवे ने आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही प्रदर्शनकारियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

वहीं आज ट्रेनें रद्द होने के कारण सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। नई दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें कई यात्री ऐसे हैं जो बीते तीन दिन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में है, क्योंकि कई ट्रेनें तीन दिन से रोज रद्द हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के विरोध में तीसरे दिन भी कई प्रदेश में प्रदर्शन-बवाल जारी, यूपी-बिहार में युवाओं ने लगाई ट्रेनों में आग