आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन स्कीम की गाइडलाइन संशोधित करते हुए नई गाइडलाइन जारी की गयी है। इस गाडइलाइन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा विन्ध्यांचल, नैमिषारण्य, प्रयागराज, चित्रकूट व संकिसा के पर्यटन विकास के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप पर स्टेट पर्सपेक्टिव योजना तैयार कर भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी बजट 2021: धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, अयोध्या-काशी, चित्रकूट की सुविधाओं में होगा एजाफा
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज देते हुए बताया कि प्रदेश की विशालता, समृद्धशाली, सांस्कृतिक विरासत व पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के छह अन्य पर्यटन स्थल जैसे आगरा, कानपुर, झांसी, महोबा, गोरखपुर व कुशीनगर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने के प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मिनी प्रासाद स्कीम के तहत प्रदेश के महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन…
जयवीर सिंह ने आगे बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के तहत वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या के समेकित पर्यटन विकास के लिए भी परियोजनायें तैयार कराई जा रहीं। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के साथ हाल में ही संपन्न बैठक में मथुरा, अयोध्या व प्रयागराज में माइस टूरिज्म के अंतर्गत कन्वेंशन सेंटर बनाने की सहमति मिली है।
साथ ही मिनी प्रासाद स्कीम के तहत प्रदेश के महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन जैसे गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य, मिर्जापुर, बटेश्वर, संकिसा, कौशांबी, चित्रकूट, श्रावस्ती व कपिलवस्तु में भी मूलभूत सुविधाओं का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा।