आरयू ब्यूरो, लखनऊ/औरैया। यूपी में प्राइवेट बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने व सवारियों की जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज औरैया जिले में प्राइवेट बस के ओवर स्पीड होने के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह हरिद्वार से लखनऊ जा रही बस कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही बस चालक और आगे बैठी दो यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस व एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर सोमवार तड़के कोहरे में तेज रफ्तार में चलने के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इसी के कुछ समय बाद कोहरे की धुंध में दिखाई न देने व स्पीड अधिक होने के कारण हरिद्वार से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से जा टकराई, जिससे बस चालक समेत दो यात्रियों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल
मृतकों की पहचान बस चालक पप्पू यादव (50) निवासी ब्रहमपुर मथुरा, महेश चंद्र (32) पुत्र बसंत कुमार निवासी गौरा कटारी जिला अमेठी के रूप में हुई है। साथ ही एक अन्य सवारी की शिनाख्त की जा रही। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि कोहरे के कारण घटना हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।