प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, युवतियों की मौत, कई मासूमों सहित दर्जनभर घायल

दर्दनाक‍ सड़क हादसा
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू संवाददाता, प्रतापगढ़।  प्रतापगढ़ में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि कई मासूमों सहित दर्जनभर श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के मुताबिक संग्रामगढ़ इलाके से श्रद्धालुओं का एक जत्था तीन पहिया लोडर वाहन पर सवार होकर बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए जा रहा था। लालगंज के भेभौरा गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान लोडर के नीचे आ जाने से उस पर सवार दो युवतियों कोमल (18) पुत्री सुरेश निवासी शिवावैश्य पूरेजोधा, थाना लालगंज और सीमा (18) पुत्री रामसुमेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी साथ ही घायलों की मदद में जुट गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, नहर में गिरी कार, ड्राइवर समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत

हादसे में रामसुमेर सरोज (48), राघव (तीन) पुत्र हीरालाल, खुशबू (22) पुत्री रामसुमेर, राजा सरोज (12) पुत्र रामसुमेर, राजकली (55) पत्नी झगरू, राज (12) पुत्र झगरू, अंशु (34) पत्नी रिंकू, सुरसती (42) पत्नी रामसुमेर, पूनम (40) पत्नी बसंतलाल, निशा (23) पत्नी शंकर, मनोज ड्राइवर (25) लालूपट्टी, ऋषभ (दो) पुत्र रिंकू, अंशिका (छह) पुत्री रिंकू निवासी लालूपट्टी थाना संग्रामगढ़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- रायगढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 13 की मौत, 25 की हालत गंभीर