आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा में लगातार हालात बिगड़ रहें हैं। सोमवार को केजीएमयू से आयी रिपोर्ट में आगरा के 36 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है। वहीं लखनऊ से भी चार नए मामले सामने आएं हैं। आज सुबह ही 40 नए पॉजिटिव मिलने के बाद यूपी में इनकी कुल संख्या 483 से पांच सौ का आंकड़ा पार करते हुए 523 तक जा पहुंची है।
आगरा से सामने आए मामलों में खास बात यह भी है कि इनमें लगभग आधी संख्या महिलाओं व युवतियों की है। 36 नए मामले सामने आने के बाद अकेले आगरा में ही अब कोविड-19 से पॉजिटिव होने वालों की संख्या 140 तक पहुंच गयी है। जबकि लखनऊ के चार नए मामलें सामने आने के बाद अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कुल लोगों की संख्या 32 से बढ़कर लखनऊ में 36 हो गयी है।
यह भी पढ़ें- गमछे का मास्क लगा PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात, योगी-केजरीवाल समेत इन राज्यों के CM ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव
केजीएमयू प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सभी 36 नए संक्रमितों का उपचार आगरा के ही एसएनएमसी में चल रहा है। वहीं लखनऊ में मिले चार नए संक्रमितों में से 65 वर्षीय बुजुर्ग का उपचार केजीएमयू, जबकि 25 साल के युवक, 18 वर्षीय युवती और 76 वर्षीय वृद्ध का इलाज लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। आज यूपी के विभिन्न जिलों के 740 सैंपलों की जांच में 40 मामलों की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे
किस जिले में हैं कोरोना के कितने संक्रमित
सोमवार दोपहर तक आगरा में सबसे ज्यादा 140, नोएडा में 64, मेरठ में 51, लखनऊ में 36, सहारनपुर में 28, गाजियाबाद में 27, शामली में 17, फिरोजाबाद में 15, बुलंदशहर में 11, सीतापुर में दस, कानपुर शहर, बस्ती व वाराणसी में नौ-नौ, बागपत व अमरोहा में सात-सात, बरेली, हापुड़, रामपुर, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह, गाजीपुर व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, अजामगढ़ व हाथरस में चार-चार, औरैया व मथुरा में तीन-तीन, पीलीभीत, मुरादाबाद, हरदोई, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशांबी व बदायूं में दो-दो जबकि शाहजहांपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज व भदोही में मात्र एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव
आगरा के एसएनएमसी में भर्ती इन मरीजों के सैंपल आज मिलें हैं पॉजिटिव-
35 वर्षीय महिला,
75 वर्षीय महिला,
45 वर्षीय महिला,
19 वर्षीय युवती,
30 वर्षीय युवती,
24 वर्षीय युवती,
43 वर्षीय महिला,
55 वर्षीय महिला,
18 वर्षीय युवती,
17 वर्षीय किशोरी,
28 वर्षीय युवती,
52 वर्षीय महिला,
23 वर्षीय युवती,
22 वर्षीय युवती,
12 वर्षीय बालिका,
37 वर्षीय महिला,
यह भी पढ़ें- 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठेंगे मंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक कर योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने को बनाई रणनीति
40 वर्षीय पुरुष,
62 वर्षीय पुरुष,
36 वर्षीय युवक,
80 वर्षीय पुरुष,
65 वर्षीय पुरुष,
31 वर्षीय युवक,
65 वर्षीय पुरुष,
31 वर्षीय युवक,
23 वर्षीय युवक,
35 वर्षीय युवक,
42 वर्षीय पुरुष,
25 वर्षीय युवक,
27 वर्षीय युवक,
25 वर्षीय युवक,
17 वर्षीय किशोर,
28 वर्षीय युवक,
25 वर्षीय युवक,
55 वर्षीय पुरुष,
35 वर्षीय युवक,
26 वर्षीय युवक।