आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने को लेकर कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात के बावजूद महाराष्ट्र में सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ दिलाई गई। महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन एक काला धब्बा है। यह लोकतंत्र में काले अध्याय के रूप में देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- फडणवीस के CM बनने पर बोले संजय राउत, अजित पवार ने दिया शरद पवार को धोखा
एक प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि सरकार गठन को लेकर संवैधानिक कायदों का पालन नहीं किया गया, बल्कि तमाम घटनाक्रम को चुपचाप अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता संविधान में आस्था करने वाले लोग हैं, लेकिन उन्हें संवैधानिक संकट में झोंक दिया गया और संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी CM
भाजपा पर आरोप लगाते हुए अहमद पटेल ने कहा कि उन्होंने बेशर्मी की हदें पार कर दी है। हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत चल रही थी।
यह भी पढ़ें- जानें रातोंरात बीजेपी ने कैसे पलटी महाराष्ट्र CM के कुर्सी की बाजी, कब-कब क्या हुआ
इस बीच पटेल ने कहा कि आज सुबह जो कांड हुआ उसकी आलोचना करने के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं है, कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि उनकी तरफ से कोई देरी नहीं की गई, बल्कि एक प्रक्रिया के तहत बातचीत चल रही थी। हालांकि अहमद पटेल ने दावा किया कि एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस एक साथ है और फ्लोर टेस्ट में भाजपा को शिकस्त देने के लिए साथ रहेंगे। विधायकों कि टूट पर अहमद पटेल ने कहा कि सभी विधायक हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं।