आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के डसाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक एयर शो के दौरान दो प्लेन टकराने के पांच सेकेंड के भीतर आग के गोले में तब्दील हो गया। विमानों के टकराने से छह लोगों की मौत हो दर्दनाक मौत हो गई। आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस विमान हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर डेढ बजे के करीब का है। टेक्सास के डलास में विंटेज एयर शो चल रहा था। इस दौरान एक बोइंग B-17 हवा में करतब दिखा रहा था, तभी अचानक इस प्लेन के पास Bell P-63 नाम का दूसरा प्लेन आया और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों में टक्कर हो गई। बी-17 में पांच लोगों का एक दल था, जबकि किंग कोबरा में सिर्फ पायलट मौजूद था। हादसे में सभी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, दो मासूमों समेत नौ की मौत
एयर शो आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जमीन पर किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है, लेकिन जिस जगह पर क्षतिग्रस्त विमान गिरा है, वहां खासा नुकसान हुआ है, सड़क के अलावा आसपास की कई बिल्डिगों को भी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ट्विटर पर कहा कि बोइंग बी-17 द्वितीय विश्व युद्ध के दौर का बम वर्षक विमान था।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों विमानों को टकराते दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों विमान टकराने के बाद जमीन पर गिरते हैं और आग के गोले में तब्दील हो जाते हैं।
Terrible situation. Two planes collide during an Air Show at Dallas Executive Airport 😳😔👀 pic.twitter.com/thokohgJzw
— Daily Loud (@DailyLoud) November 12, 2022