आरयू वेब टीम।
एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आज बड़ी राहत मिली है। चिदंबरम धन शोधन मामले में गिरफ्तारी से रोक की मांग को लेकर आज दिल्ली की अदालत में पहुंचे। जहां याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर पांच जून तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के आवास पर ED का छापा
साथ ही अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश दिया कि इस मामले में पांच जून तक वह चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करे। इसके पहले एयरसेल-मैक्सिस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को उनकी गिरफ्तारी से राहत प्रदान करते हुए दो मई को एक विशेष अदालत ने अंतरिम सुरक्षा 10 जुलाई तक बढ़ा दी थी, जबकि कार्ति को जांच में सहयोग करने और अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़कर बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें- INX मनी लॉड्रिंग: कार्ति चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार
बता दें कि एयरसेल मैक्सिस डील मामले में तीन अप्रैल को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। इस केस में पूर्व की कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार में वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया गया था। ईडी ने इस मामले में सील बंद रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें- INX मनी लॉंड्रिंग: कार्ति के वकील ने कोर्ट में कहा विदेश से लौटने का इनाम है गिरफ्तारी