आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाले अजय राय ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर अपनी पहली प्रेसवार्ता की। जिसमें अजय राय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधने के साथ ही एक बड़ा दावा भी किया है। मीडिया से बात करते हुए आज अजय ने कहा कि आज सबसे महत्वपूर्ण बात वह यह है कि हम भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराएंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव के बाद उसे यूपी से भी बाहर कर देंगे।
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार के मंत्री के घर पर हत्या व चलती ट्रेन में महिला सिपाही के साथ की गई बर्बरता की न्यायिक जांच की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि आखिर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर बुल्डोजर कब चलेगा।
हत्या ने योगी सरकार की बहुप्रचारित कानून-व्यवस्था की पोल खोली
हमला जारी रखते हुए अजय राय ने कहा कि मंत्री के घर में युवक की हत्या ने योगी सरकार की बहुप्रचारित कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि मंत्री के घर शराब और जुआ का दौर चल रहा था, जबकि वह शराब बंदी के लिए अभियान चलाते हैं। उनके अपने ही घर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या होना और उनके द्वारा अपने बेटे को बचाने का षंड़यंत्र करना निंदनीय कृत्य है।
यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालकर बोले अजय राय, ‘दमनकारी है योगी सरकार, मोड़ देंगे बुलडोजर
आरोप लगाते हुए अजय राय ने कहा कि मंत्री झूठ बोलते हैं कि उनका बेटा घटना के समय मौजूद नहीं था वह तो दिल्ली में था, जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह उपस्थित दिखता है। घटना के तीन से चार दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती कार्यवाही के नाम पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है।
भाजपा सरकार अपने मंत्री-विधायक को बचाने में लगी
प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार अपने मंत्री, विधायक व अपने लोगों को बचाने में लगी है और उनको क्षमा मिल जाती है वहीं विपक्ष का कोई व्यक्ति किसी छोटे से मामले में भी फंस जायेगा या कोई छोटा मुकदमा हो जायेगा तो उसका घर गिरा दिया जायेगा उस पर और इतने मुकदमें लाद दिये जायेंगे कि वह जीवन भर जेल में सड़ता रहे।
अपनी ही महिला आरक्षी को सुरक्षा देने में फेल
ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी की बात पर अजय राय ने मीडिया से कहा कि यह सरकार अपनी ही महिला आरक्षी को सुरक्षा देने में फेल है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि आज यह बेटी किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में जीवन के लिए संघर्ष कर रही। कल जब मैं पीड़ित महिला आरक्षी का हाल जानने जा रहा था तो प्रदेश सरकार ने पुलिस तैनात कर मुझे वहां जाने से रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन हम वहां पहुंचे और चिकित्सकों से वार्ता कर महिला आरक्षी का हालचाल लिया व उसके बेहतर इलाज हेतु उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पीड़िता के भाई से मिलने नहीं दिया यहां तक कि उनका फोन भी बंद करवा दिया। यह प्रदेश में कायम जंगलराज का ज्वलंत उदाहरण है।
गुजरात के ठेकेदारों के माध्यम से लूट कराई जा रही
अजय राय ने आज यह भी दावा किया कि यूपी के निर्माण कार्य में गुजरात के ठेकेदारों के माध्यम से लूट कराई जा रही। प्रदेश के तमाम काम गुजरात की कंपनियों से कराया जा रहा, जबकि प्रदेश के मेहनतकश लोगों को किनारे किया जा रहा। प्रदेश का पैसा घूमते हुए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा और गुजारातियों की जेब में जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, भाजपा सरकार में यूपी बदहाल, गुजरात वालों को दिया जा रहा सभी बड़ा ठेका
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय, अंशु अवस्थी, प्रदीप सिंह व अन्य मौजूद रहें।