फिर बदली सीबीएसई CTET एग्‍जाम की डेट, जानें नई तारीख

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। दरअसल इससे पहले सीटीईटी की परीक्षा एक दिसंबर 2024 को होनी थी, मगर अब इसे बदलकर 14 दिसंबर 2024 तक आगे बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा की डेट में ये बदलाव बोर्ड द्वारा विभिन्न कारणों के चलते किया गया है।

ऐसे में अब उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तिथियों के अनुसार अपनी तैयारियों को बदलने की जरूरत है। वहीं इसके साथ ही सीबीएसई ने यह भी घोषणा की है कि सीटीईटी की परीक्षा अब दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार नई तारीखों पर नजर डालना चाहिए। इस खबर में इन दोनों शिफ्टों के बारे में जानिए।

दरअसल पेपर-II जो की कक्षा छह से आठ के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं पेपर-I जो की कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं ऐसे में उम्मीदवारों को नई तारीख के अनुसार परीक्षा की तैयारी करना होगी। साथ ही अगर उम्मीदवारों के पास परीक्षा से संबंधित कोई अन्य संदेह या फिर सवाल हैं, तो ऐसे में उन्हें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट

दरअसल जो उम्मीदवार अब तक सीटीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, अब उनके लिए यह शानदार मौका है। जानकारी के अनुसार सीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 रात 11:59 बजे तक रहने वाली है। ऐसे में वे उम्मीदवार इससे पहले अपना आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू कर दी गई थी। वहीं ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- NTA का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, ग्रेस मार्क्स रद्द, 1563 छात्रों को दोबारा NEET एग्जाम का मिलेगा ऑप्शन