एक दिसंबर से PNB ने पैसा निकालने के नियम में किए बदलाव, ग्राहक जरुर जानें

पंजाब नेशनल बैंक

आरयू वेब टीम। पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) एक दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए ये कदम उठाया है। बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है। यह नई प्रणाली एक दिसंबर, 2020 से शुरू होगी।

एक दिसंबर से 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने पर ओटीपी की जरुरत पड़ेगी। यह जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इसके साथ ही ग्राहकों को इस बारे में मैसेज कर सूचित किया जा रहा है। पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक, एक दिसंबर से रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी बेस्ड होगी। यानी इन नाइट आवर्स में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।

यह भी पढ़ें- भगोड़े नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत ने नौ जुलाई तक हिरासत में भेजा

बता दें कि पीएनबी में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का विलय हो चुका है, जो कि एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है। इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे पीएनबी 2.0 नाम दिया गया है। बैंक के ट्वीट व मैसेज में साफ कहा गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल पीएनबी 2.0 एटीएम में ही लागू होगा। यानी ओटीपी बेस्ड कैश निकासी सुविधा पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी।

वहीं पीएनबी एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। यह ओटीपी सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा। इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका, RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, EMI में नहीं मिलेगी छूट