आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर हैं, जिन्हें हाल ही में मायावती ने अपना राजनीतिक वारिस भी घोषित किया है। वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर मोदी सरकार खुलकर मेहरबान हो गई है। केंद्र सरकार राज्यसभा चुनाव के ठीक बाद आकाश को वाइ प्लस कैटेगरी देने का चौंकाने वाला फैसला लिया है।
इस सुरक्षा घेर में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं जिसमें एक या दो कमांडो शामिल होते हैं। जोकि अब आकाश आनंद की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं मायावती और उनके 28 साल के भतीजे आकाश आनंद भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच केंद्र सरकार की आकाश को वाइ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सच में भाजपा की बी-टीम बीएसपी है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, सौंपी जिम्मेदारी
दरअसल, सवाल उठने के पीछे की वजह हाल ही में हुआ राज्यसभा चुनाव भी है, जिसमें बसपा विधायक ने भाजपा के उम्मीदवार को अपना वोट दिया था। कहा जा रहा है कि इसके बदले में आकाश आनंद को वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा यूपी में क्लीन स्वीप करना चाहती है। ऐसे में भाजपा ने बसपा को साधने का काम किया है। हालांकि, मायावती ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जेड प्लस और वाइ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देश के कुछ ही वीवीआइपी और वीआइपी लोगों को ही दी जाती है। ऐसे में आकाश आनंद को इस तरह की सुरक्षा दिए जाने पर लोग सोशल मीडिया पर भी ढेरों सवाल उठा रहें हैं।