आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए होडिंग लगाए जाने पर विरोधियों ने सपा सुप्रीमो को निशाने पर ले लिया है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए काम करना पड़ता है। जो इन्होंने किया नहीं।
सोमवार को ओपी राजभर ने कहा हर नेता का सपना होता है कि सीएम बने तो पीएम बन जाएं, सपना देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन उसके लिए काम करना पड़ता है जो इन्होंने नहीं किया। ओपी राजभर ने कहा कि काम तो है नहीं सपना दिल्ली का है। केवल यूपी में चुनाव लड़ने से प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन उनके लोगों को काम भी तो ऐसा करना चाहिए। जो स्थितियां पैदा हुई हैं उसमें ये केवल हसीं के पात्र बनते जा रहे हैं।
मुंगेरी लाल के हसीन सपने…
वहीं योगी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “एक कहावत है, ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’। दिवास्वप्न देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता, लेकिन अपनी क्षमता के अनुसार सपने देखना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है।” देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है और देश निश्चित तौर पर पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम चुनेगा।
यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर ने कहा, हर दस साल में हो जातिगत जनगणना
गौरतलब है कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताते हुए एक होर्डिंग लगाया गया था। होर्डिंग लगाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि अखिलेश यादव देश के पीएम बनें…भारत गठबंधन में हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव ही प्रधानमंत्री का चेहरा बनें…कोई भी दावा कर सकते हैं, लेकिन असल में जो बीजेपी को हरा सकती है वो समाजवादी पार्टी है।”