आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोरखपुर के एक होटल में जान गंवाने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता के घर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने सपा सुप्रीमो को निशाने पर लेते हुए कहा है कि काश अखिलेश यादव फर्जी आरोपों में मारे गए बेगुनाह मुसलमानों के घर भी जाते। साथ ही उन्होंने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा की जातिवादी व सांप्रदायिक मानसिकता को अब मुसलमान समझने लगा है।
शाहनवाज ने यूपी के पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा है कि कम से कम अपने संसदीय सीट आजमगढ़ के बिलरियागंज की महिलाओं से तो अखिलेश यादव को मिल ही लेना चाहिए था, इन महिलाओं को पुलिस ने सीएए का विरोध करने के कारण बुरी तरह पीटा था।
यह भी पढ़ें- सवा चार साल बाद मायावती ने एमएच खान व फैजान को फिर बनाया BSP का प्रवक्ता, पिछली बार नसीमुद्दीन इस बार आजम तो नहीं वजह
शाहनवाज आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस के संकल्प पत्र वितरण अभियान के तहत आज दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा की मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटे गए। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र पर मिलते सकरात्मक प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि मुसलमान अब सपा की जातिवादी और सांप्रदायिक मानसिकता को समझने लगा है।
बड़ी संख्या में रैली में शामिल होगा बुनकर समाज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने चार दिवसीय लखनऊ दौरे में बुनकर समाज के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाक़ात कर उनके मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने का जो वादा किया है उससे बुनकर समाज में उत्साह है और दस अक्टूबर को बनारस में होने वाली रैली में बुनकर समाज बड़ी संख्या में शामिल होगा।