अखिलेश का भाजपा पर हमला, जिन पर सत्ता कर रही अत्याचार उन वंचितों के साथ खड़ी सपा

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में दसवीं के दलित छात्र की पिटाई और एक युवक द्वारा उससे अपने पैर चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि रायबरेली में किशोर की सत्ताधीश दबंगों द्वारा कुचली गई अस्मिता भाजपा की देन है।

पीड़ित किशोर ने परिवार के साथ अखिलेश यादव ने मुलाकात की और उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही मुलाकात करते हुए पीड़ित युवक की मां को 100000 का चेक और 21000 नगद की मदद की। पीड़ित परिजनों की मुलाकात क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पांडे ने करवाई।

इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन वंचितों केे साथ खड़ी है जिन पर सत्ता अत्याचार कर रही है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय विधायक, समाजवादी पार्टी रायबरेली के जिलाध्यक्ष इं. वीरेंद्र यादव तथा जिला सचिव एवं राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा आरोप, UP MLC चुनाव में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार ने तोड़े सत्ता दुरुपयोग के सारे रिकॉर्ड

बता दे कि पीड़ित विपुल पासी ने बताया कि दस अप्रैल 2022 को गांव का ही एक व्यक्ति उन्हें बुलाकर ले गया जहां कुछ लोग उसे अपनी गाड़ी में जबरन बिठाकर घर से पांच किलोमीटर दूर जंगल में ले गए। अवैध तमंचा लगाकर उसे गोली मारने की धमकी दी। आरोपी उत्तम सिंह ने उसको अपने पैर चाटने के लिए मजबूर किया और कहा कि तुम्हारे बाप दादा भी गुलाम थे। पैर चाटने पर विपुल की जान बची। आरोपित ने इसका वीडियो भी खुद बनाया।

इस घटना के बाद भी जगतपुर थाने की पुलिस पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बना रही थी, लेकिन जब स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव और बड़ा प्रदर्शन किया तब पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ नाबालिग लड़के की तरफ से हल्की धाराओं में एफआइआर लिखी गई। उसमें भी मुख्य आरोपित को बचा लिया गया। वह अभी तक फरार है। पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने, सुरक्षा एवं मुआवजा दिए जाने तथा केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा पर निशाना, सत्‍ताधारी याद रखें, छल से नहीं मिलता बल