आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को वृंदावन में आयोजित अक्षय पात्र फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में बच्चों को खाना खिलाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। साथ ही अखिलेश ने पीएम मोदी पर सपा सरकार में शुरू हुई ‘अक्षयपात्र योजना’ का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया।
अखिलेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ फोटो ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘सपा के समय लखनऊ से शुरू हुई और उत्तर प्रदेश में अन्य जगह प्रस्तावित अक्षयपात्र योजना का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अगर यह योजना उनकी अपनी है तो वह अपने प्रधान संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं। ‘ये दूसरों की थाली पर अपना हक जमाने वाले लोग हैं।
सपा के समय लखनऊ से शुरू हुई व उप्र में अन्य जगह प्रस्तावित ‘अक्षयपात्र योजना’ का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अगर ये योजना उनकी अपनी है तो वो अपने ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं.
ये दूसरों की थाली पर अपना हक़ जमाने वाले लोग हैं. pic.twitter.com/RjLvCiwQTQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2019
यह भी पढ़ें- भारतीयों के नाम अखिलेश का खुला पत्र, मोदी सरकार के साथ मीडिया पर भी बोला हमला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने वंचित वर्ग के बच्चों को भोजन परोसा जिसमें से एक संस्था की ओर से परोसी गई तीन अरबवीं थाली थी। इस अवसर पर मोदी ने कहा, ‘अब बदली परिस्थितियों में पोषकता के साथ, पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इस काम में अक्षय पात्र से जुड़े आप सभी लोग, खाना बनाने वालों से लेकर खाना पहुंचाने और परोसने वालों तक, काम में जुटे सभी व्यक्ति देश की मदद कर रहे हैं।