आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में व्यस्त है, उसने कोरोना के सच को झुठला दिया है, वह बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या को ही नहीं मान रही है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश में आज बेरोजगारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गयी है। कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गयी भाजपा बेरोजगारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है, तो समाधान क्या करेगी। वहीं बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे।”
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बोले अखिलेश, योगी सरकार युवाओं को सपने चाहे जितने दिखाएं, लेकिन सच…
बता दें इससे पहले भी अखिलेश बेरोजगारी की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार को घेर चुके हैं। एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि यूपी की भाजपा सरकार में इन्वेस्टर समिट्स व डिफेंस एक्सपो का कागजी इवेंट न निवेश ला सका न रोजगार। यदि मुख्यमंत्री जी 69 हजार शिक्षक, वीडीओ, एलटी, एटीए व यूपीपीएससी की अन्य नौकरियां अटकाएं-लटकाएं न और जाते-जाते नौकरियों का ‘दिव्य दान’दे जाएं तो युवा उनकी विदाई मुस्कुरा कर करेंगे।