आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज विसर्जन संस्कार के साथ गंगा में विसर्जित कर दी है। सोमवार को हरिद्वार के नमामि गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन संस्कार के दौरान मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव व दूसरे बेटे प्रतीक यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें। इस दौरान अखिलेश समेत पूरा यादव परिवार गमगीन नजर आया।
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली आखिरी सांस, मंगलवार को सैफई में होगा अंतिम संस्कार
नेताजी की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के बाद अखिलेश यादव ने गंगा में स्नान किया और दर्जनों साधु-संतों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें- तड़के ही मुलायम सिंह की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे अखिलेश, कहा, आज पहली बार लगा.., बिन सूरज के उगा सवेरा
इससे पहले आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर परिजनों संग सैफई से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। अखिलेश के साथ विमान में चाचा शिवपाल सिंह यादव, पत्नी डिंपल यादव, आदित्य यादव, धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य भी थे।
यह भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से दोपहर में सभी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें और फिर वहां से वाहनों द्वारा नमामि गंगा घाट पहुंचे। जहां पूरे विधि-विधान से पूजन के बाद मुलायम सिंह की अस्थियों को अखिलेश ने गंगा में विसर्जित किया।