हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा, झारखंड नहीं झुकेगा

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तार पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। झारखंड के साहसी योद्धा हेमंत सोरेन भाजपा के आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों व पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके। इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन झारखंड नहीं झुकेगा।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि ये झारखंड के जनमत का अपमान है, इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा। दरअसल भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाजी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें- सीएम से पूछताछ के बीच JMM ने दर्ज कराया ED अफसरों पर मुकदमा, हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार

सपा मुखिया ने हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा नैतिक रूप से 2024 का चुनाव पहले ही हार चुकी है अब तो बस उसकी राजनीतिक हार होने की घोषणा होना बाकी है। भाजपा की ऐसी अलोकतांत्रिक हरकतें देखकर उनको वोट देनेवाले भी इस बार पहले से पीछे हट गये हैं। अखिलेश ने कहा कि हम लगातार जिस पीडीए की बात कर रहे हैं उसमें आदिवासी समाज भी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व आधी आबादी मतलब महिलाओं व अगड़ों में पीड़ित-दुखी लोगों सहित शामिल है। भाजपा पीडीए विरोधी है। पीडीए कुल मिलाकर हमारे देश की 90 प्रतिशत जनसंख्या की एकता का नाम है, भाजपा इसी एकता से डरी है और छापे-गिरफ्तारी का डर दिखाकर हमें बांटना चाहती है।

ये भाजपा का विदाई बजट

इसके अलावा आज संसद में पेश हुए मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा, क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।

यह भी पढ़ें- ED के खिलाफ व हेमंत के समर्थन में सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन, लगाए नारे