अपने सांसदों के साथ बैठक कर अखिलेश ने कहा, लोकसभा चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों की हुई जीत, नकारात्‍मक राजनीति खत्‍म

सपा सांसद
सपा सांसद व नेताओं के साथ अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे से उत्साहित समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है। साथ ही कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला है। समाजवादियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, चाहे वह जनता से जुड़े मुद्दे उठाना हो, जनता के हितों को ध्यान में रखना हो या अपनी बात रखना हो।

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘एक तरफ जहां इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत हुई है और पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की रणनीति की जीत हुई है। सपा (चुनाव में) देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है।’’

अखिलेश ने सभी सांसदों से कहा है कि इस बार बहुत मजबूती के साथ यूपी की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई संसद में लड़नी है। ‘ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जहां से सबसे ज्यादा सांसद चुनकर जा रहे हैं, वहां की जनता की बात संसद में रखें। हमारे सांसदों ने चुनाव में लगातार मेहनत की, जनता के बीच रहें। यही वजह रही कि सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की।

अखिलेश ने कहा, ‘‘नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है।’’ लोकसभा चुनावों में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीट जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को छह सीट मिलीं। भाजपा 33 सीट पर ही जीत हासिल कर पाई, जबकि उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को दो और अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट मिली। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने एक सीट जीती, जबकि बहुजन समाज पार्टी एक भी सीट जीतने में विफल रही।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का PM मोदी पर तंज, झूठी बातें करने वाले जनता के सामने रहें डगमगा

योगी सरकार और प्रशासन पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारे एक सांसद वह हैं, जिन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिला दूसरे वे हैं, जिन्हें भाजपा की धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। हम दोनों सांसदों को बधाई देते हैं। अखिलेश ने कहा, ‘उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है। जनता के मुद्दों की जीत हुई है।’

इस मौके पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं सपा के सभी सांसदों को बधाई देना चाहूंगी। उन्होंने कहा, ‘​​​लोकतंत्र में लोग अगर खुश नहीं होते हैं, तो अपना प्रतिनिधि अपने हिसाब से चुनते हैं। अयोध्या में भी यही हुआ।’

आज की इस बैठक में अखिलेश यादव के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। बैठक में नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन, धर्मेंद्र यादव, आदित्य यादव, अक्षय यादव और अफजाल अंसारी समेत अन्‍य सांसद मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अयोध्या-मोहनलालगंज, रायबरेली व गाजीपुर समेत यूपी की इन लोकसभा सीटों पर INDIA ने लहराया जीत का झंडा