ओलंपिक में विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कराने के पीछे गहरी साजिश की आशंका, उठ रही जांच की मांग

विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अयोग्य घोष‍ित किया गया, ऐसे में गोल्‍ड मेडल के लिए तैयार विनेश के साथ-साथ उनके समर्थकों को तगड़ा झटका लगा है। इसपर बड़ी संख्‍या में लोग साजिश किए जाने की आशंका जता रहें हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने की ‘गहरी जांच-पड़ताल’ कराए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट का बड़ा आरोप, ओलंपिक जाने से हर हाल में रोकना चाहते हैं WFI अध्यक्ष, डोपिंग की साजिश का भी डर

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, ‘विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।’

मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया: राकेश टिकैत

वहीं विनेश फोगाट मुद्दे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ”विनेश फोगाट के खिलाफ सरकार और फेडरेशन की साजिश है। साथ रुके सभी लोगों की जांच होनी चाहिए।” टिकैत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”यह एक बेहद दुखद खबर है की देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया, लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।”

यह भी पढ़ें- Video: देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता, महिलाओं को सड़क पर घसीटा, जंतर-मंतर से टेंट उखाड़े

बता दें कि भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी। मंगलवार को भारतीय पहलवान ने शानदार कुश्ती लड़ा था। पहले मुकाबले में विनेश फोगाट का सामने जापान की ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी थी। मुकाबला शुरु हुआ तो विनेश 0-2 से पिछड़ गई थी। वहीं मैच के अंतिम दस सेकेंड में कमाल करते हुए उहोंने मुकाबले का रूख ही बदल दिया और 3-2 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट ने ओलंपिक चैंपियन को धूल चटा बनाई सेमीफाइनल में जगह

वहीं आज विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित किया गया, ऐसे में भारत के ओलंप‍िक अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन का पाया गया था।

यह भी पढ़ें- ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट, नहीं खेल पाएंगी कुश्ती का फाइनल